अयोध्या : शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने अयोध्या में अदालत फैसले के बाद बाबरी मस्जिद के लिए मिली 5 एकड़ जमीन पर विद्यालय तथा अस्पताल खोलने की मांग की है। वसीम रिजवी ने साथ ही राम मंदिर बनने का स्वागत किया है, वसीम रिजवी ने कारसेवकपुरम में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मुलाकात की जिसमें उन्होंने कहा कि मंदिर हिंदुओं का था उन्हें उनका हक मिला ।
ओवैसी को बताया बगदादी
ओवैसी के बारे मैं वसीम रिजवी से पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि ”ओवैसी हिंदुस्तान के अबू बकर बगदादी हैं इससे ज्यादा हम उन्हें कुछ और नहीं समझते” हम चाहते थे की बिना अदालती फैसले के यह मंदिर हिंदुओं को दिया जाता जिससे कि आने वाली पीढ़ियां भी भाईचारे को समझती तथा हिंदू और मुस्लिम विवाद खत्म होने में यह सहायक होता। साथ ही वसीम रिजवी ने अदालती फैसले की तारीफ की और कहा कि जिस का हक था उसे मिला।
मस्जिद की जगह विद्यालय और अस्पताल खोलने की मांग की
वसीम रिजवी ने कहा कि अयोध्या की जमीन पर अब कोई नई मस्जिद उचित नहीं है लेकिन यह सुन्नी वक्फ बोर्ड का मामला है जो उन्हें उचित लगता है वह करें। अगर यह मामला शिया वक्फ बोर्ड का होता तो हम कभी अयोध्या की सीमा के अंदर मस्जिद नहीं बनाते, हमने सुन्नी वक्फ बोर्ड को राय दी है कि फैसले में मिली जमीन पर अस्पताल और विद्यालय खोले जाएं जिसमें सभी धर्मों के लोगों को शिक्षा और इलाज मिले।