राजनीति। कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी द्वारा पीएम केयर्स फंड से निर्मित वेंटिलेटरों की गुणवत्ता पर सवाल उठाने पर वेंटिलेटर बनाने वाली कंपनी agva Healthcare ने राहुल गांधी को कड़ा जवाब दिया है। कंपनी की तरफ से कहा गया है कि राहुल गांधी कोई डॉक्टर नहीं है अगर वह चाहे तो किसी भी विशेषज्ञ डॉक्टर से वेंटिलेटर की गुणवत्ता की जांच करा सकते हैं।
क्या कहा है कंपनी ने?
वेंटिलेटर बनाने वाली कंपनी agva हेल्थ केयर के को_फाउंडर दिवाकर वैश ने कहा है कि” दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल ने हमारे वेंटिलेटर रिजेक्ट नहीं किया है मुंबई के जेजे हॉस्पिटल तथा सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल से भी हमारी बातचीत चल रही है इन अस्पतालों ने तीसरी पार्टी से वेंटिलेटर इंस्टॉल करवाए थे जिस वजह से डॉक्टर उनका ठीक तरीके से इस्तेमाल नहीं कर पाए, हमारे वेंटिलेटर एकदम यूनिक हैं तथा बाजार में उपलब्ध सभी वेंटिलेटर उसे 5 से लेकर 10 गुना तक सस्ते हैं। जहां वेंटिलेटर 10 से 20 लाख रुपए का आता है वही हमारा वेंटिलेटर डेढ़ लाख रुपए में उपलब्ध कराया जा रहा है, उन्होंने राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि आप किसी भी विशेषज्ञ डॉक्टर से इसकी जांच करवा सकते हैं”।
क्या कहा था राहुल गांधी ने?
राहुल गांधी ने ट्वीट करके पीएम केयर्स फंड द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे वेंटिलेटर की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए कहा था ”कि देश के कई प्रतिष्ठित अस्पतालों ने तथा विशेषज्ञों ने कहा है कि agva हेल्थ केयर कंपनी ने बेकार तथा दोयम दर्जे के वेंटिलेटर बनाए हैं जिनकी ऑक्सीजन सप्लाई में गड़बड़ी की शिकायत आ रही है”।